Almora: इंटर काँलेज दौलाघट में आयोजित होगा बहुदेश्यीय शिविर

Almora: Multipurpose camp will be organized in Inter College Daulaghat अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2022- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण…

news

Almora: Multipurpose camp will be organized in Inter College Daulaghat

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2022- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कल यानि 24 अप्रैल को इंटर कॉलेज दौलाघट (Inter College Daulaghat almor)में एक बहुउद्देशीय विधिक, साक्षरता शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में जनता से जुड़े 32 विभागों के स्टाँल लगाए जाएंगे।


इसके अलावा लोगों की मेडिकल, राशन कार्ड, बिजली, मनरेगा सहित कई विभागीय समस्याओं का निराकरण करने को विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेगें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने आम लोगों से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

IMG 20220412 1319232
Inter College Daulaghat almor
Inter College Daulaghat almor
Inter College Daulaghat almor