Almora- राजकीय आदर्श इंटर काँलेज हवालबाग में आयोजित हुआ इंटरेक्शन व मेंटर सत्र

Interaction and mentor session held at Rajkiya Adarsh ​​Inter College Hawalbagh अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2022- राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (Rajkiya Adarsh ​​Inter College Hawalbagh)में…

IMG 20220423 WA0011

Interaction and mentor session held at Rajkiya Adarsh ​​Inter College Hawalbagh

अल्मोड़ा, 23 अप्रैल 2022- राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग (Rajkiya Adarsh ​​Inter College Hawalbagh)में एक इंटरेक्शन व मेंटर सेशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईआईटी बॉम्बे के राजकुमार एस पंत द्वारा ‘तनाव व अनिश्चित परिस्थितियों के प्रबंधन ‘विषय पर व्याख्यान दिया ।

Rajkiya Adarsh ​​Inter College Hawalbagh
Rajkiya Adarsh ​​Inter College Hawalbagh

उनके द्वारा बताया गया कि सभी तकनीकों को मन को नियंत्रित कर आसानी से खोजा व प्रयोग किया जा सकता है।

उन्होंने ध्यान संबंधी प्रयोग भी करवाया एवं इसके लाभों के बारे में बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 डीडी तिवारी ने विद्यार्थियों से ध्यान से एकाग्रता प्राप्त कर लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया।


प्रोफेसर पंत द्वारा अटल टिंकरिंग लैब का भ्रमण किया गया एवं बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल्स स्मार्ट होम,होम ऑटोमेशन,रोबोटिक आर्म, मूविंग ट्रेक्टर ,ड्रोन आदि की प्रशंसा की एवं टिप्स दिए। अटल टिंकरिंग लैब के इंचार्ज डॉ0 कपिल नयाल द्वारा बताया गया कि इस लैब को नीति आयोग भारत सरकार द्वारा स्टार एटीएल ऑफ इंडिया एवं 3 बार एटीएल ऑफ द मंथ चुना गया है।

कार्यक्रम में नवनीत कुमार पाण्डेय, टी0 डी0 भट्ट,मोती प्रसाद साहू,बी0 एल0 यादव,प्रदीप सलाल,धन सिंह धौनी, प्रमोद पांडेय,कमलेश जोशी,नवीन वर्मा,सुनीता बोरा,हिमांती टम्टा,सुमन पाठक,भावना वर्मा,गीतांजली नयाल,मोनिका जोशी,सविता लोहनी, मनीषा गैड़ा, संजय मेहता व गणेश पालनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता व एटीएल इंचार्ज डॉ0 कपिल नयाल द्वारा किया गया।