Almora:चलती बाइक पैराफिट से टकराई(bike collided) , युवक की मौत

Almora: bike collided with the parfait, youth died दो युवक रानीखेत से अल्मोड़ा जा रहे थे, इनकी बाइक मजखाली डाँठ पर अनियंत्रित होकर पैराफिट से…

accident

Almora: bike collided with the parfait, youth died

दो युवक रानीखेत से अल्मोड़ा जा रहे थे, इनकी बाइक मजखाली डाँठ पर अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई(bike collided)। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

रानीखेत, 23 अप्रैल 2022- मझखाली डांठ के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई (bike collided)हादसे में बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।


जानकारी के अनुसार दो युवक रानीखेत से अल्मोड़ा जा रहे थे, इनकी बाइक मजखाली डाँठ पर अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई(bike collided)। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

गंभीर हालत में चिकित्सालय ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया। बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया। जिसका रानीखेत नगर के राजकीय अस्पताल में चल रहा है।


जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के गरगूंठ निवासी मुकेश व गौरव देर शाम बाइक संख्या यूपी 07-1067 से अल्मोड़ा की तरफ जा रहे थे। मजखाली डाँठ पर बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से जा टकराई(bike collided)।


राजस्व पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ने गरगूंठ निवासी मुकेश बिष्ट पुत्र उमेश सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार रानीखेत में किसी परीक्षा संबंधी मामले में दोनों रानीखेत आये थे। अल्मोड़ा लौटते वक्त मजखली में यह हादसा हो गया