रोजगार समाचार- ग्रेजुएट यहां करे अप्लाई, 20 हजार महीना सैलरी, और भी बहुत कुछ

अगर आप बेरोजगार है और कही काम की तलाश में है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। निजी क्षेत्र की बीमा…

rojgar samachar

अगर आप बेरोजगार है और कही काम की तलाश में है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE COMPANY अपनी शाखा अल्मोड़ा के लिए सेल्स मैनजर की भर्ती कर रही है।


कुल रिक्तियों की संख्या 3 है। वही शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है। आयु सीमा 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अगर सेल्स के क्षेत्र में 3 साल का अनुभव है तो इससे आपको सैलरी hike में मदद मिलेगी। कंपनी फिलहाल 20 हजार रूपया महीना मानदेय के साथ आकर्षक इंसेटिव Offer कर रही है।


कंपनी के अनुसार सेल्स में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को उसके वर्तमान package के अनुसार सैलरी पैकेज में इंडस्ट्री के हिसाब से hike दी जाएगी।


अगर आप भी इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते है तो आप कंपनी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक
परितोष जोशी से उनके मोबाइल नंबर 9720006299 तथा कार्यालय के फोन नंबर 05962-230340 पर सीधे संपर्क कर सकते है या फिर [email protected] पर मेल कर सकते है।

इसके बाद आप कंपनी के शाखा कार्यालय निकट ​सेवाय होटल में 22 अप्रैल,23 अप्रैल,25 अप्रैल और 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दिन के 1 बजे तक होने वाले साक्षात्कार में शामिल हो सकते है।