आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश को ट्रायल 26 से

पिथौरागढ़। खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में बालक-बालिकाओेें के प्रवेश के लिए विभिन्न खेलों के जनपदीय ट्रायल आगामी 25 और 26 अप्रैल…

news

पिथौरागढ़। खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में बालक-बालिकाओेें के प्रवेश के लिए विभिन्न खेलों के जनपदीय ट्रायल आगामी 25 और 26 अप्रैल को सुरेेंद्र सिंह वल्दिया स्पोट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ मेें आयोजित होंगे।

यह जानकारी प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी भुवन चंद्र पंत ने दी। उन्होने बताया कि सुबह 9 बजे से आयोजित ट्रायल में बालक-बालिका वर्ग के फुटबॉल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, बैैडमिंटन के अलावा बालक वर्ग में वालीबॉल, क्रिकेट और बालिका वर्ग की हॉकी खेल के ट्रायल लिए जाएंगे।

ट्रायल में प्रत्येक खेल में चयनित कम से कम 5 से 10 उदीयमान खिलाडियों, जिनके वांछित प्रमाण पत्र आदि पूर्ण हो, उनको 29 व 30, अपै्रल को स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में भाग लेने भेजा जायेगा। पंत ने बताया कि राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में वरीयता के आधार पर संबंधित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए चयन किया जायेगा।