Pithoragarh- आंदोलनकारी चयन समिति को भंग कर पुनर्गठन की मांग

पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और आंदोलनकारी चयन समिति के कुछ लोगों पर सवाल उठाते हुए समिति को…

IMG 20220419 WA0012

पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और आंदोलनकारी चयन समिति के कुछ लोगों पर सवाल उठाते हुए समिति को भंग करने और उसका पुनर्गठन करने की मांग की। इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति के जगदीश चंद्र जोशी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह आंदोलनकारी का दर्जा पाने के लिए विगत 22 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, दुर्भाग्य से कई ऐसे लोगों को राज्य आंदोलनकारी घोषित कर दिया गया जिनका राज्य आंदोलन में कोई भी योगदान नहीं था।

उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी चयन समिति में भी वह कुछ ऐसे लोगों को जानते हैं जिन्होंने अपने बच्चे और रिश्तेदारों को भी बिना किसी योगदान के राज्य आंदोलनकारी घोषित कराया है।
प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से राज्य आंदोलनकारी चयन समिति को भंग कर उसका पुनर्गठन करने और उस समिति में है कुछ वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों तथा वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति के दो सदस्यों को भी शामिल करने की मांग की है। प्रदर्शन में अनेक लोग शामिल थे।