Pithoragarh- गैंगस्टर एक्ट में वांछित ईनामी बदमाश पंतनगर से दबोचा

पिथौरागढ़। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार रुपये के ईनामी को कोतवाली अस्कोट और एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया।विगत 3 फरवरी…

IMG 20220419 WA0011

पिथौरागढ़। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 5 हजार रुपये के ईनामी को कोतवाली अस्कोट और एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया।
विगत 3 फरवरी को कोतवाली अस्कोट में दर्ज गैंगस्टर अधिनियम बनाम सोबन सिंह आदि में नामजद वांछित अभियुक्त मो शोएब उर्फ मलिक उम्र 24 वर्ष पुत्र शफीक अहमद, निवासी मौहल्ला नूरीनगर, थाना बहेड़ी जिला बरेली काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक अस्कोट प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए 5 हजार का नगद ईनाम भी रखा गया था। पुलिस टीम ने सर्विलांस सेल व एसटीएफ पंतनगर की मदद से बीते सोमवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित मो शोएब को पंतनगर क्षेत्र में शांतिपुरी बैरियर से आगे हल्द्वानी रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।