चम्पावत::जिलाधिकारी के नाम से ब्लैकमेलिंग(blackmailing) की कोशिश, मुकदमा दर्ज

blackmailing in the name of District Magistrate, case registered चंपावत 19 अप्रैल 2022— चम्पावत में जिलाधिकारी विनीत तोमर का नाम लेकर ब्लैकमेल (blackmailing)और पैसे हड़पने…

breaking

blackmailing in the name of District Magistrate, case registered

चंपावत 19 अप्रैल 2022— चम्पावत में जिलाधिकारी विनीत तोमर का नाम लेकर ब्लैकमेल (blackmailing)और पैसे हड़पने की कोशिश करने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी विनीत तोमर के नाम से कोई अनजान व्यक्ति मोबाइल नंबर 9713406469 से मैसेज कर रहा है तथा अपने आप को डीएम बताकर ब्लैक मेल करने (blackmailing)एवं पैसे हड़पने को कोशिश कर रहा है।


पता लगा है कि इस नंबर से कई अन्य अधिकारियों को ऐसे मैसेज आ चुके हैं।
जिलाधिकारी विनीत तोमर ने समस्त अधिकारियों एवं जनपदवासियों से कहा है कि ऐसे किसी कॉल या मैसेज के झांसे में न आए। यदि उन्हें कोई मैसेज या कॉल करनी होगी तो वह उनके आधिकारिक नंबर से ही की जाएगी।


इस फ्रॉड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि जल्द ही फ्रॉड व्यक्ति की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।