WPI Inflation : आम आदमी को महंगाई की मार, अंडे से लेकर फल-दूध सबके बढ़े दाम

हर दिन महंगाई धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, ऐसे में आम आदमी के लिए अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। प‍िछले द‍िनों retail inflation…

The common man is hit by inflation from eggs to fruits and milk, the price of everything has increased

हर दिन महंगाई धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, ऐसे में आम आदमी के लिए अपना गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। प‍िछले द‍िनों retail inflation के 17 महीने का record तोड़ने के बाद अब थोक महंगाई दर नए level पर पहुंच गई है।

सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च में थोक महंगाई दर (WPI Inflation) बढ़कर 14.55 % के स्‍तर पर पहुंच गई है। इससे पहले फरवरी में यह 13.11 % और जनवरी में 12.96 % थी।


खाने-पीने की चीजें हुईं महंगी
आपको बता दें wholesale price index (WPI) में इजाफा होने से बाजार में चीजें महंगी हो जाती हैं। इससे बाजार में थोक सामान की कीमत का पता चलता है। महीने के आधार पर बात करें तो खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर 8.47% से बढ़कर 8.71% हो गई है। इसी तरह आलू की महंगाई दर 14.78% से बढ़कर 24.62% हो गई है।


Manufacture product की WPI भी बढ़ी
इसी तरह manufacture product की WPI 9.84% से बढ़कर 10.71% हो गई है। Fuel and power WPI 31.5% से बढ़कर 34.52% हो गया। वहीं primary article WPI 13.39% से बढ़कर 15.54% हो गया। egg, meat, fish WPI 8.14% से बढ़कर 9.42% के स्‍तर पर पहुंच गया। फलों की WPI 10.3% से बढ़कर 10.62% के स्‍तर पर पहुंच गई। वहीं दूध की WPI 1.87% से बढ़कर 2.9% हो गई।


इनमें हुई कमी
Monthly basis पर सब्जियों की WPI 26.93% से घटकर 19.88% पर आ गई है। वहीं दालों की WPI 2.72% से घटकर 2.22% हो गई।