पूर्व कैबिनेट मंत्री चुफाल और ब्लाक प्रमुख सुनीता कन्याल ने किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को ब्लॉक कनालीछीना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया…

IMG 20220418 WA0010

पिथौरागढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को ब्लॉक कनालीछीना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का भव्य आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने ब्लॉक प्रमुख सुनीता कन्याल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ चंद्रकला भैसोड़ा, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रविशंकर श्रीवास्तव और ब्लॉक प्रभारी डॉ अवनीश उपाध्याय की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा कि जिले का हर नागरिक स्वस्थ और खुशहाल हो। बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं गांव स्तर तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। सरकार की बहुत सी ऐसी स्वास्थ्य योजनाएं हैं। जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, संतुलित आहार, आयुर्वेद चिकित्सा, योग अभ्यास, साफ- सफाई और टीकाकरण यह कुछ ऐसे स्वास्थ्य जुड़े मुद्दे हैं। जिनका ध्यान रखने से हम बीमारियों से बच सकते हैं, और एक स्वस्थ भारत और स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर श्रीवास्तव ने बताया सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध है। ब्लॉक प्रमुख सुनीता कन्याल ने धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव के प्रति जागरूकता, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य इलाज संबंधी बेहतर सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।

आयुष्मान भारत-एच डब्ल्यू सी के मास्टर ट्रेनर और आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ अवनीश उपाध्याय ने कहा कि आधुनिक चिकित्सा के साथ आयुर्वेद और आयुष की अन्य चिकित्सा पद्धति के समन्वय से आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय आयुष मिशन आदि योजनाओं के माध्यम से जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। स्वास्थ्य मेले के संचालन का कार्य के एन चोसाली और ललित पाटनी द्वारा किया गया।

मेले में खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, चिकित्साधिकारी डॉ आरती कन्याल, डॉ नीलम बिष्ट, डॉ भरत उप्रेती, डॉ धृब, डॉ कवींद्र सिंह, डॉ सौरभ चन्याल, वंदना चमोली, सोमदित्य सेमवाल, कमल रावत, नीलम महर, बबिता आर्य, सुरेश नाथ, जगदीश प्रसाद, वेद प्रकाश जोशी, राजू भण्डारी, कविता चंद, ज्योति आर्य, संगीता कोहली, संजय सिंह, हिमांशु दिगारी, भुवन चंद्र पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कन्याल, सभी आशा, बी एच डब्ल्यू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।