मोबाइल रिचार्ज के नाम पर 59 हजार की आनलाइन ठगी

पिथौरागढ़। साइबर सेल की सजगता और तत्परता से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 59 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई गई।विगत…

Attention! online shopping fraud cases

पिथौरागढ़। साइबर सेल की सजगता और तत्परता से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 59 हजार रुपये की धनराशि वापस कराई गई।विगत 13 अप्रैल को राजेश कुमार पुत्र रामचन्द्र राम, निवासी नूरपुर थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश और हाल निवासी आट्रलेरी आर्मी कैम्प धारचूला पिथौरागढ़ ने मामले की शिकायत पुलिस में की गई। उसने बताया कि मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर उसके साथ 59 हजार रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी की गई है।

धारचूला थाने में एसआई हेम चन्द्र तिवारी ने सूचना साइबर सेल पिथौरागढ़ को दी।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार साइबर सेल प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर ऑनलाइन विवरण आदि चेक किया गया और उसके बाद जरूरी पत्राचार करते हुए शिकायतकर्ता से ठगी गई 59 हजार की धनराशि उसके खाते में वापस कराई गई। पुलिस के अनुसार साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या नजदीकी थाना व साइबर सेल पिथौरागढ़ को सूचित कर सकते हैं।