Job- उत्तराखंड के इस विश्वविद्यालय में निकली नौकरियां

हल्द्वानी। उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं मंडल में स्थित ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय ने भीमताल कैंपस…

job

हल्द्वानी। उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कुमाऊं मंडल में स्थित ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय ने भीमताल कैंपस और हल्द्वानी कैंपस में विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी कैंपस में- Department of Computer Science & Engg; Management (Finance, Business Analytics & Marketing), Media & Mass Comm, English, Economics, PDP (Quantative Aptitude & Reasoning), Physics, Chemistry, Placement Executive and Lab Assistant (Mechanical) तथा भीमताल कैंपस में- Department of Computer Science & Engg; School of Computing, Physics, Nursing, Pharmacy and Management शिक्षकों की आवश्यकता है।

Professor पद के लिए Ph.D with 12 years of experience (5 years as an Associate Professor), Associate Professor के लिए Ph.D with 8 years of experience as an Asst. Prof and good research credentials, Assistant Professor के लिए Ph.D/First class in PG with a good academic record. NET/GATE qualified will be preferred तथा Placement Executive के लिए MBA with 2-3 years of experience योग्यता निर्धारित की गई है।

पदों पर आवेदन करने के लिए अपना Resume, ईमेल- [email protected] पर भेजते हुए दिनांक 23-24 अप्रैल 2022 को प्रातः 10 बजे से विश्वविद्यालय के हल्द्वानी कैंपस, तुलारामपुर, नियर महालक्ष्मी मंदिर हल्द्वानी में आयोजित साक्षात्कार में प्रतिभाग किया जा सकता है।