Job- यहां कर सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन

काशीपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। काशीपुर स्थित प्राण बेवरेज (इण्डिया) प्रा.लि. महुआखेरागंज, काशीपुर में मशीन ऑपरेटर एवं हेल्पर…

Job in this government department of Uttarakhand

काशीपुर। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। काशीपुर स्थित प्राण बेवरेज (इण्डिया) प्रा.लि. महुआखेरागंज, काशीपुर में मशीन ऑपरेटर एवं हेल्पर पदों हेतु नगर सेवायोजन कार्यालय, काशीपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जूस फैक्ट्री में कार्य करने हेतु मशीन ऑपरेटर (केवल पुरुष हेतु) 15 पद (वेतन 12000/- प्रतिमाह) हेतु आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, योग्यता बारवीं पास के साथ आई.टी.आई. (केवल मैकेनिकल एवं इलैक्ट्रीकल) एवं हैल्पर (पुरुष/महिला हेतु) 100 पद (वेतन- 9000/- प्रतिमाह) हेतु आयु सीमा 18 से 30 वर्ष, योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए।

रोजगार मेले में शामिल होने वाले इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 19 अप्रैल, 2022 को प्रातः 10:00 बजे नगर सेवायोजन कार्यालय, काशीपुर में Resume, समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई निवास और दो पासपोर्ट साईज फोटो ग्राफ के साथ मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष मो.नं. 9837015008 पर सम्पर्क कर सकते हैं।