Uttarakhand- चोरों ने मंदिर की घंटियों पर किया हाथ साफ

चौखुटिया। तहसील मुख्यालय से लगे धुधलिया ग्राम पंचायत के कुल देवता के मंदिर से शुक्रवार रात लगभग 4 दर्जन घट्टियों की चोरी हो गई। ग्रामीणों…

breaking - news-1

चौखुटिया। तहसील मुख्यालय से लगे धुधलिया ग्राम पंचायत के कुल देवता के मंदिर से शुक्रवार रात लगभग 4 दर्जन घट्टियों की चोरी हो गई। ग्रामीणों ने घंटी चोरी की सूचना थाने में दे दी है। मंदिर से घंटी चोरी की इस घटना की ग्राम वासियों व विभिन्न संगठन से जुड़े लोगों ने निंदा की है।

धुधलिया ग्राम पंचायत के मध्य स्थित मंदिर से देर रात अज्ञात चोरों ने घंटी चोरी होने से लगता है एक बार फिर मंदिरों से घंटी चोर सक्रिय हो गए हैं। ग्रामीणों ने घंटी चोरी की सूचना थाने में दे दी है। इधर ग्रामीणों व विभिन्न संगठनों से जुड़े राजेंद्र कांडपाल ,इंद्र अटवाल, हरीश मैनाली ने मंदिर से घंटी चोरी को निंदनीय बताते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों से मंदिरों पर नजर रखने की अपील की है। विगत वर्षों में भी अनेक मंदिरों से घंटी चोरी के मामले हुए थे।