Pithoragarh- सोर वैली पब्लिक स्कूल ने 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई

पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। शनिवार को आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक डॉ…

16 PTHP 1

पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल में 12वीं के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। शनिवार को आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ विद्यालय की निदेशक डॉ उमा पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने 12वीं के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर और गुलाब का पुप भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही वंदना और स्वागत गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।

इस अवसर पर डॉ. उमा पाठक ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविय की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन की वास्तविक सफलता प्रतिदिन खुशी से रहना है, जो कि सकारात्मक दृटिकोण रखते हुए, व्यस्त रहकर और सबको खुशी देने से प्राप्त की जा सकती है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को नित्य व्यायाम, संतुलित आहार-विहार और सुखमय जीवन बनाने के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थियों को लक्ष्मी उपाध्याय, कुशल सिंह आदि शिक्षकों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के विद्यार्थियों नुपुर रजवार और आदित्य डिगारी ने किया। प्रधानाचार्या लीलावती जोशी विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।