हादसा :- रुड़की में परीक्षा देने आए पिथौरागढ़ के युवक की दर्दनाक मौत

रुड़की सहयोगी : रुड़की में प्रतियोगिता परीक्षा देने आए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला था |…

रुड़की सहयोगी : रुड़की में प्रतियोगिता परीक्षा देने आए एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला था |
हादसा दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ यहां एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, अन्य सवाररियां घायल हो गई। हादसे में घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही जा रही है। जो टैंपो दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसमें कुल आठ लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार दिल्ली-देहरादून हाईवे के रामपुर चुंगी पर गुरुवार देर शाम एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। लोगों की मदद सभी घायलों को उपचार के लिए 108 की मदद से सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां घायल नितेश सोन 21 वर्ष निवासी गांव लेलू, जाजरदेवल, पिथौरागढ़ की अस्पताल लाते हुए मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं घायलों में एक महिला संतल (50 वर्ष) निवासी नंद विहार कॉलोनी, रुड़की की हालत गंभीर है। घायलों में प्रफुल्ल कुमार निवासी आवास विकास को भी काफी चोट आई है। कुछ सवारियों को हल्की चोट आई थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।