ट्रैफिक ड्यूटी में लगे जवान के बारे में दी झूठी सूचना, माफी मांगनी पड़ी

पिथौरागढ़। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।गत 14 अप्रैल को गजेन्द्र प्रसाद निवासी…

news

पिथौरागढ़। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।गत 14 अप्रैल को गजेन्द्र प्रसाद निवासी न्यू बजेटी, पिथौरागढ़ ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी गई कि नगरपालिका तिराहे पर ड्यूटी में नियुक्त होमगार्ड का जवान शराब पिया है और वह अपने जान पहचान के लोगों को अन्दर बाजार में जाने दे रहा है जबकि बाकी लोगों को रोक रहा है।


पुलिस कन्ट्रोल रुम ने सूचना कोतवाली पिथौरागढ़ को दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत शिकायतकर्ता गजेन्द्र प्रसाद व ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान को कोतवाली पिथौरागढ़ बुलाकर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया।


पुलिस के अनुसार परीक्षण में होमगार्ड के जवान द्वारा नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई जबकि कॉलर गजेन्द्र प्रसाद के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।गजेन्द्र प्रसाद के नशे में पुलिस को झूठी सूचना देने पर उसके खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई, जिस पर गजेंद्र ने अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगते हुए भविष्य में इस तरह का काम न करने का लिखित प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया।