अगले सत्र में CBSE board exams का बदल जाएगा तरीका, ये रहेगा सिलेबस

CBSE Board Exams 2022 जल्द ही शुरू होने जा रहे है। इसको लेकर सीबीएसई बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।…

CBSE issued these important guidelines

CBSE Board Exams 2022 जल्द ही शुरू होने जा रहे है। इसको लेकर सीबीएसई बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड के द्वारा कोरोना के असर को देखते हुए 2 term में एग्जाम कराने का फैसला लिया गया था।

लेकिन अब बोर्ड के द्वारा अगले सत्र में किस तरीके से एग्जाम होंगे, इसको लेकर भी एक बड़ा अपडेट दिया गया है, चलिए आपको बताते हैं क्या है ये फैसला।


CBSE Board के द्वारा अगले शैक्षणिक सत्र से single mode exam कराने का फैसला ले लिया गया है। यानी कि अब अगले सत्र से CBSE class 10th and 12th board exams एक ही बार आयोजित होंगे।

इस साल सीबीएसई के द्वारा term 1 और टर्म 2 परीक्षाएं कराई गई हैं। जिसमें पहला टर्म नवंबर दिसंबर में आयोजित किया गया था, तो दूसरा चरण 26 अप्रैल से शुरू होना है।


इसके साथ ही CBSE Board के द्वारा बताया गया है, कि अगले साल Stllabus में कोई बदलाव नहीं होगा ।

बोर्ड के द्वारा बताया गया कि अगले सत्र में स्कूल में मौजूद किताबों का उपयोग करते हुए, जो सिलेबस घटाया गया है उसे पढ़ाया जा सकता है।CBSE Board के द्वारा यह भी कहा गया है, कि वह सिलेबस को लेकर जो उन्होंने पिछले 2 वर्षों में नीति अपनाई है,उसे ही आगे कायम रखेगा।