Ramnagar: कार्बेट पार्क में टस्कर हाथी की मौत

रामनगर, 15 अप्रैल 2022- Ramnagar के कॉर्बेट के ढिकाला में एक टस्कर हाथी की मौत हो गई। ढिकाला के ग्रासलैंड में टस्कर पड़ा मिला। पोस्टमार्टम…

Big news: ED took big action

रामनगर, 15 अप्रैल 2022- Ramnagar के कॉर्बेट के ढिकाला में एक टस्कर हाथी की मौत हो गई। ढिकाला के ग्रासलैंड में टस्कर पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद हाथी के शव को दफना दिया गया है। यह हाथी नौजवान था।

शुक्रवार की रोज कॉर्बेट के वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि ढिकाला के कर्मचारियों ने बीते गुरुवार की शाम को एक हाथी का शव पड़ा होने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई। हाथी टस्कर था। उसकी उम्र करीब 15 साल थी। बताया कि वह लंबे समय से पेट की बीमारी से ग्रसित था। पीएम के दौरान आंतों की दो नसे चिपकी हुई मिली। बताया कि पीएम के बाद हाथी के शव को ढिकाला में ही दफना दिया गया।