Uttarakhand- यहां बिजली की हाईटेंशन लाईन से गेहूं के खेत में लगी आग

बाजपुर/उधमसिंह नगर, 15 अप्रैल 2022-बाजपुर में कोसी कांटे के नजदीक खेत के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से निकली चिंगारी के कारण गेहूं के…

news

बाजपुर/उधमसिंह नगर, 15 अप्रैल 2022-बाजपुर में कोसी कांटे के नजदीक खेत के उपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन से निकली चिंगारी के कारण गेहूं के कटे खेत में भीषण आग लग गई।

खुशकिस्मती यह रही कि समय से दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया तथा आग पर काबू पाया गया अन्यथा आग गेहूं की फसल का बड़ा नुकसान कर देती।

मिली जानकारी अनुसार कोसी कांटे के समीप करण सिंह के खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से निकली चिंगारी से गेहूं के कटे खेत में आग लग गई। आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों ने आग की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग की टीम को दी।

इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने खेत में ट्रैक्टर चला कर आग को फैलने से रोक लिया तो वही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दिनेश चंद पाठक ने बताया कि बिजली के तार से निकली चिंगारी से आग लगी थी जिस पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास में खड़ी 5 एकड़ गेहूं की फसल भी जलकर राख हो सकती थी।