मौसम विभाग की चेतावनी को नजरअंदाज करना भारी पड़ा भाजपा को : मौसम की बेरूखी से प्रधानमंत्री मोदी नही पहुंच सके रूद्रपुर

मौसम ने रोकी प्रधानमंत्री की राह रामनगर/ रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौसम की खराबी के कारण रूद्रपुर नही पहुंच सके। बताते चले कि प्रधानमंत्री की…

bjp rudrapur rally

मौसम ने रोकी प्रधानमंत्री की राह

रामनगर/ रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौसम की खराबी के कारण रूद्रपुर नही पहुंच सके। बताते चले कि प्रधानमंत्री की इस रैली के लिये भारतीय जनता पार्टी ने काफी तैयारियां की थी। लेकिन रैली में मौसम ने बड़ी बाधा पहुचाई और अंत में हुआ यह कि प्रधानमंत्री मोदी को रैली को मोबाइल फोन के ​जरिये संबोधित करना पड़़ गया। तकनीक के इस युग में शायद भारतीय जनता पार्टी के​ थिंक टैंक को भारत सरकार के मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर ज्यादा भरोसा नही रहा। अगर ऐसा होता तो प्रधानमंत्री के विमान को जौलीग्रांट के बजाय पंतनगर उतारा होता। बरहहाल प्रधानमंत्री मोदी की रैली के बहाने ही सही कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत दिखाते हुए प्रधानमंत्री को घेरने का प्रयास किया और चौकीदार चोर है के नारे के साथ रूद्रपुर में जबरदस्त प्रदर्शन किया।

मोबाइल फोन से किया सभा को संबोधित

pm modi in ramnagar

मोबाइल फोन से सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश सरकार के कार्यो की तारीफ की और अपने कार्यकाल की उप​लब्धिया गिनाई। कहा कि पहाड़ का पानी और पहाड़ का पानी यहां के काम आनी चाहिये। अपने चिर परिचित अंदाज में भाईयों और बहनों से शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहकारिता विभाग की 3340 करोड़ रूपये की योजनाओं का शुभारंभ किया। खराब नेटवर्क के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने सात मिनट में अपने भाषण को समाप्त कर दिया।