Sports: सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब ने 12 स्वर्ण पदकों के साथ जीती ओवरऑल चेम्पियनशिप टॉफी

Sports: Secretariat Athletics and Fitness Club won the overall championship देहरादून, 14 अप्रैल 2022- सचिवालय एथलेटिक एंड फिटनेस क्लब की ओर से स्वर्गीय संदीप मोहन…

IMG 20220414 WA0031

Sports: Secretariat Athletics and Fitness Club won the overall championship

देहरादून, 14 अप्रैल 2022- सचिवालय एथलेटिक एंड फिटनेस क्लब की ओर से स्वर्गीय संदीप मोहन चमोला की स्मृति में आयोजित प्रथम अंतर विभागीय एथलेटिक मीट 2022 का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स (sports)कॉलेज के एथलेटिक परिसर में संपन्न हुआ l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलूनी स्कूल्स एवम बलूनी क्लासेज के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी थे।
इस आयोजन में विभिन्न आयु समूह ओपन वर्ग 100 मीटर प्रथम स्थान सोनू आर्य, मोइनुद्दीन खान जीवन सिंह बिष्ट सचिवालय एवं 200 मीटर में विभिन्न आयु समूह में प्रथम स्थान अशोक भदोला महेश सिंह धर्मशक्तु, जीवन सिंह बिष्ट ।
400 मीटर विभिन्न आयु समूह में तुलसी प्रसाद पंचोली महेश सिंह धर्मशक्तु , ललित चन्द्र जोशी । 800 मीटर विभिन्न आयु समूह की दौड़ में भूपेंद्र , राजेंद्र प्रसाद जोशी एवम ललित चन्द्र जोशी।
1500 मीटर विभिन्न आयु समूह प्रथम स्थान कुशल सिंह महर , राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं शशि दिवाकर शिक्षा विभाग 5000 मीटर दौड़ में विभिन्न आयु समूह में पवन नेगी , राजेन्द्र सिंह बिष्ट दिनेश चन्द्र तथा गोला फेंक में अमित तोमर दीपक बिष्ट ,दाता राम भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में
100 विभिन्न आयु समूह में रजनीश, रीना धीमान, संतोष राय, 200 मीटर विभिन्न आयु समूह में 200 मीटर विभिन्न ने महिला वर्ग विभिन्न समूह में रिता, 400 मीटर महिला विभिन्न आयु वर्ग में कविता भंडारी गोदावरी रावत।

Sports
Secretariat Athletics and Fitness Club


800 मीटर में गोदावरी रावत, व 1500 व 5000 मीटर में कांति रावत ने अपने आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


आज के इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एके सूद अध्यक्ष देवभूमि मास्टर्स एथलीट, महासचिव सतीश चन्द्र चौहान देवभूमि मास्टर एथलीट्स, धर्मेंद्र भट्ट, संयुक्त निदेशक उत्तराखंड खेल विभाग, जीएन पंत, सेवानिवृत्त उपसचिव , गुरु फूल सिंह, राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच सहित 12 विभागों के 90 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।


इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी तथा संचालन क्लब के महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी एवं मगन चंद राणा ने किया।