Almora Medical College: एमबीबीएस छात्रों की white coat ceremony आयोजित

Almora Medical College: White coat ceremony of MBBS students organized अल्मोड़ा, 13 अप्रैल 2022— सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान अल्मोड़ा(Almora Medical College) के एमबीबीएस…

Almora Medical College

Almora Medical College: White coat ceremony of MBBS students organized

अल्मोड़ा, 13 अप्रैल 2022— सोबन सिंह जीना राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान अल्मोड़ा(Almora Medical College) के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए white coat ceremony आयोजित की गई।


इस दौरान 100 छात्रों को सफेद एप्रेन(white apron) पहना कर शुभकामनाएं दी और चरक शपथ दिलाने की रश्म निभाई गई।

Almora Medical College
इस दौरान 100 छात्रों को सफेद एप्रेन(white apron) पहना कर शुभकामनाएं दी और चरक शपथ दिलाने की रश्म निभाई गई।


मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने सभी भविष्य के चिकित्सकों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनकी सेवा मानवता को समर्पित होगी।


कार्यक्रम(white coat ceremony) में विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला भी मौजूद रहे उन्होंने भी सभी छात्रों को एक आदर्श और सेवाभावी चिकित्सक बनने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

Almora Medical College shapath
इस दौरान 100 छात्रों को सफेद एप्रेन(white apron) पहना कर शुभकामनाएं दी और चरक शपथ दिलाने की रश्म निभाई गई।


इस मौके पर Almora Medical College के प्राचार्य डा.सीपी भैसोड़ा,सीएमओ डा. आरसी पंत, पीएमएस डा. एचसी गड़कोटी,डीएफओ महातिम यादव सहित मेडिकल कॉलेज के अनेक कर्मचारी और छात्र छात्राएं मौजूद थे।