दुःखद:- जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमला 8 जवान शहीद

डेस्क :- सीमा पर एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत की है, इस बार सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया है |…

IMG 20190214 WA0088

डेस्क :- सीमा पर एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हरकत की है, इस बार सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया है | अब तक 8 जवानों के शहीद होने की सूचना है |
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमले की सूचना है | इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवानों के शहीद होने की खबर है, वहीं 40 से अधिक जवान घायल हुए हैं| बताया जा रहा है कि हमले  में  विस्फोटक आइडी ब्लास्ट का इस्तेमाल हुआ है| रक्षा अधिकारी ने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है| घायलों 15 जवानों की हालत नाजुक है| सभी घायलों को श्रीनगर स्थित सेना के अस्‍पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रही बस को मुख्‍य रूप से निशाना बनाया गया था| जानकारी के अनुसार इस हमले में कई अन्‍य वाहन भी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं| सूत्रों केे मुताबिक शहीद सैनिकों की संख्या डेेढ़ दर्जन पहुंच गई है |