CBSE Board ने exams को लेकर जारी किया एक और बड़ा अपडेट, इन बच्चों की कॉपियां बोर्ड की वेबसाइट में होंगी पब्लिश

CBSE Board जल्द ही क्लास 12th और 12th term 2 exams जल्द ही होने जा रहे है। विभाग पेपर की तैयारियों में भी जुटा हुआ…

CBSE issued these important guidelines

CBSE Board जल्द ही क्लास 12th और 12th term 2 exams जल्द ही होने जा रहे है। विभाग पेपर की तैयारियों में भी जुटा हुआ है। बोर्ड के द्वारा समय समय पर नए-नए नोटिफिकेशन भी जारी जा रहे हैं ऐसा ही एक notification सीबीएसई बोर्ड के द्वारा और जारी किया गया है।


CBSE board के द्वारा जारी इस notification में बताया गया है कि CBSE Board exams में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले toppers की कॉपियों को बोर्ड की official website पर सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि उनको कोई भी देख सकें और उत्तर का मिलान करके सवाल ना उठा सके।


आपको बता दें कि CBSE Board class 12th term 2 exam 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, वही class 10th exam है वो 24 मई से शुरू होंगें और ये एग्जाम 15 जून तक चलेंगे।

आपको बता दें कि इस बार exams सिर्फ एक ही शिफ्ट में होंगी, दो शिफ्ट में एग्जाम नहीं कराए जाएंगे। 10:30 बजे से परीक्षाएं शुरू होंगी और छात्रों को 15 मिनट का समय पेपर पढ़ने के लिए दिया जाएगा।