Dhamakedar sale! Amazon से सिर्फ 500 रुपए में खरीदें 12,999 का Samsung Smartphone, आज ही उठाएं फायदा

Amazon पर Fab Phones Fest Sale आज यानी 10 अप्रैल से शुरू हुई है, जो 14 अप्रैल तक चलेगी। इस sale में smartphone पर धमाकेदार…

If the smartphone hangs then follow these 3 ways

Amazon पर Fab Phones Fest Sale आज यानी 10 अप्रैल से शुरू हुई है, जो 14 अप्रैल तक चलेगी। इस sale में smartphone पर धमाकेदार discount मिलेंगे। महंगे से महंगे smartphone को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। ऑफर्स को प्राप्त करके फोन को कम कीमत में पाया जा सकता है। Samsung का गैलेक्सी एम12 काफी popular phone है। phone में 6.5-inch का display, 6000mAh की दमदार बैटरी और 48MP का शानदार camera है। सेल में Samsung Galaxy M12 को 500 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M12 4GB RAM+64 GB storage variant की launching price 12,999 रुपये है, लेकिन sale में phone 9,499 रुपये में उपलब्ध है। यानी फोन पर 3,500 रुपये का discount दिया जा रहा है। इसके बाद exchange offer भी है, जिससे phone की कीमत काफी कम हो जाएगी।

Samsung Galaxy M12 पर 9 हजार रुपये का exchange offer मिल रहा है। अगर आप अपना पुराना smartphone exchange करते हैं, तो इतना ऑफ प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन 9 हजार का ऑफ तभी मिलेगा जब आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में हो और model latest हो। अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 499 रुपये हो जाएगी।

No cost EMI पर मिल रहा Samsung Galaxy M12

Samsung Galaxy M12 को no cost EMI के जरिए भी खरीदा जा सकता है। No cost EMI का मतलब है कि आपको फोन पर कोई interest नहीं देना होगा। अगर आप HDFC के credit card से phone को EMI पर खरीदते हैं, तो आपको 24 महीने तक हर महीने 452 रुपये देने होंगे। लेकिन आपको इसके लिए bank को 199 रुपये की processing fees देनी होगी।