रामगंगा में बोटिंग कर ढिकाला को रवाना हुए पीएम नरेन्द्र मोदी

रामनगर सहयोगी -: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर दौरे के लिए सुबह कालागढ़ पहुंचे और उनका काफिला कार से पीएम का काफिला कालागढ़ डैम के लिए…

IMG 20190214 WA0061

रामनगर सहयोगी -: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रुद्रपुर दौरे के लिए सुबह कालागढ़ पहुंचे और उनका काफिला कार से पीएम का काफिला कालागढ़ डैम के लिए रवाना हुआ | पीएम कालागढ़ डैम से मोटर वोट के द्वारा रामगंगा नदी से होते हुए कॉर्बेट के ढिकाला जोन को रवाना हुए, मोदी ने इस दौरान बोटिंग का भी आनंद लिया |सीएम त्रिवेद रावत भी उनके साथ हैं |