युवती को फोन पर अभद्र मैसेज करने वाला गिरफ्तार

पिथौरागढ़। युवती को फोन पर अभद्र मैसेज भेजकर परेशान करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विगत 26 मार्च को एक युवती ने…

breaking

पिथौरागढ़। युवती को फोन पर अभद्र मैसेज भेजकर परेशान करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विगत 26 मार्च को एक युवती ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि पंकज चंद उसे, उसके परिवार वालों और दोस्तों को व्हाट्स एप मैसेज व कॉल करके अभद्र मैसेज भेज रहा है, जिससे वह काफी परेशान है।


तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में आरोपित के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 व 67-ए आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपित पंकज चंद के विरुद्ध पूर्व में भी युवती की तहरीर पर वर्ष 2021 में धारा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज गया था। जो अभी जमानत पर बाहर आया हुआ था।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जाजरदेवल टीम ने उक्त प्रकरण में कार्यवाही कर पकंज चंद पुत्र प्रवीण चंद, निवासी सुबोरा गोझरिया, पटिया, खटीमा जिला यूएसनगर, हाल निवासी बजेटी पिथौरागढ़ को बीते सोमवार को बजेटी से गिरफ्तार कर लिया।