जिला तो नही बन पाया रानीखेत, रोडवेज डिपो को किया गया रामनगर डिपो में विलय

रानीखेत और भवाली के रोडवेज डिपो अब बीते समय की बात हो जाएंगे। दसअसल राज्य सरकार के स्वामित्व वाले उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने रानीखेत और…

news

रानीखेत और भवाली के रोडवेज डिपो अब बीते समय की बात हो जाएंगे। दसअसल राज्य सरकार के स्वामित्व वाले उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने रानीखेत और भवाली डिपो को रामनगर डिपो में विलय कर दिया है।


गौरतलब है कि रानीखेत शहर जो कि आजादी से पूर्व ही अपना एक विशेष स्थान रखता है। यह स्थान अंग्रेजो को अति प्रिय था। लंबे समय से यहां रोडवेज का डिपो चला आ रहा था,लेकिन अब इस डिपो को बंद करने के आदेश जारी कर इसे रामनगर​ डिपो में मर्ज कर दिया गया है। रानीखेत डिपो को बंद किए जाने के खिलाफ अब लोग मुखर हो रहे है। पूर्व विधायक करन माहरा ने इसके खिलाफ संघर्ष करने की बात कही है।


उत्तराखण्ड परिवहन​ निगम के प्रबंध निदेशक रंजन राजगुरु द्वारा जारी आदेश में भवाली और रानीखेत डिपो को रामनगर डिपो में विलय करने का जिक्र किया गया है।