Almora: जिला अस्पताल (District hospital)में सीनियर सिटीजन को मिले वरीयता, पालिका सदस्यों ने पीएमएस से की मुलाकात

Senior citizens get preference in the District hospital अल्मोड़ा, 04 अप्रैल 2022- पालिका सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय (District hospital)अल्मोड़ा के पीएमएस से…

IMG 20220404 WA0019

Senior citizens get preference in the District hospital

अल्मोड़ा, 04 अप्रैल 2022- पालिका सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय (District hospital)अल्मोड़ा के पीएमएस से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।


इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय की पीएमएस डा. कुसुम लता के साथ वार्ता कर अस्पताल आने वाले सीनियर सिटीजन को प्राथमिकता देने की मांग उठाई।


इस मौके पर अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने , प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को अच्छा उपचार दे एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में वार्ता की गई।

District hospital
पालिका सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला चिकित्सालय (District hospital)अल्मोड़ा के पीएमएस से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।


प्रतिनिधि मंडल में शामिल अमित साह मोनू ने बताया कि District hospital के पीएमएस ने सभासदों को आश्वस्त किया सभी तरीके के स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को प्रदान की जाएगी।


प्रतिनिधि मंडल में अमित साह (मोनु), दीपक वर्मा,सचिन आर्य,मनोज जोशी,हेम तिवारी, दीप्ति सोनकर, दीपा साह, विजय पांडेय एवं रेखा अलमिया उपस्थित थे ।