हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश को किया घर में नजरबंद,सुमित बोले हार का बदला रहे भाजपाई

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने आज उन्हे घर में ही रोके जाने पर इसे विधायक चुनाव में हार की झुंझलाहट बताया। कहा कि भाजपाई अभी…

Haldwani Mala Sumit Hridayesh Poot Under House Arrest Sumit Said BJP Should Aevenge The Defeat

हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश ने आज उन्हे घर में ही रोके जाने पर इसे विधायक चुनाव में हार की झुंझलाहट बताया। कहा कि भाजपाई अभी तक हार स्वीकार नही कर पा रहे है और अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर ऐसी हरकते कर रहे हैजैसे खिलौना न मिलने पर छोटा बच्चा बाकी का सारा सामान तोड़ रहा हो।


सुमित ने कहा कि वह जब मंगल पड़ाव के मछली बाजार में शुरू होने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करने के लिए निकल ही रहे थे तो भारी पुलिस बल ने उन्हे रोक दिया।


सुमित के अनुसार अधिकारियों ने सुमित से कहा कि सुरक्षा के लिए उन्हें घर से बाहर नही जाने दिया जा रहा है। विधायक सुमित ने कहा कि उन्हे किसी सुरक्षा की आवश्यकता नही अपितु यह अभियान चलाने वाले भाजपा के नगर निगम पदाधिकारियों को है।


विधायक सुमित ने कहा कि पुलिस ने उन्हे जबरन रोका है लेकिन उनकी जुबान बंद नहीं की जा सकती है। कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध नही कर रहे बल्कि अभियान को सही तरीके से लागू करने की मांग करने की मांग कर रहे है। उन्होने कहा कि नगर निगम को गरीबों के रोजगार को खत्म करने से बड़े व्यापारियों के दरवाजो पर जेसीबी चलानी चाहिए जिन्होने सड़के तक घेरी हुई है।


विधाकय सुमित हृदयेश ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मेयर हार गए और इसका बदला वह गरीब व्यापारियों की रोजी रोटी बंद करके ले रहे है। कहा कि मेयर की हालत उस बच्चे के जैसी हो गई है कि मनचाहा खिलौना न मिलने पर वह सारा सामान तोड़ने लगता है।