Uttarakhand breaking – बोर्ड परीक्षा ड्यूटी (board exam duty)दे रहे शिक्षक की मौत

death of teacher giving board exam duty बागेश्वर, 04 अप्रैल 2022- बागेश्वर जिले के कांडा तहसील में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी (board exam duty)दे रहे शिक्षक…

breaking

death of teacher giving board exam duty

बागेश्वर, 04 अप्रैल 2022- बागेश्वर जिले के कांडा तहसील में बोर्ड परीक्षा ड्यूटी (board exam duty)दे रहे शिक्षक की मौत हो गई, घटना से विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।

शिक्षक को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक (heart attack)माना जा रहा है।


राजकीय इंटर कॉलेज सानिउडियार में शिक्षक पूरन चन्द्र जोशी की परीक्षा ड्यूटी (board exam duty)में थे। हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जाकारी के अनुसार पूरन चंद्र जोशी राइंका सानिउडियार में राजनीति शास्त्र के प्रवक्त पद पर तैनात थे।

सोमवार 4 अप्रैल को सुबह की पाली में हाईस्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा ड्यूटी पर (board exam duty)थे। इसी दौरान उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और वह गश खाकर नीचे गिर गए।

अन्य साथी शिक्षक उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।