बागेश्वर ब्रेकिंग- परिवार के साथ नदी में नहा रही बच्ची डूबी, मौत

बागेश्वर। बागेश्वर से एक दुखद खबर आ रही है। यहां अपने परिवार के साथ नहा रही एक 6 वर्षीय बालिका नदी में डूब गई। परिजनों…

breaking

बागेश्वर। बागेश्वर से एक दुखद खबर आ रही है। यहां अपने परिवार के साथ नहा रही एक 6 वर्षीय बालिका नदी में डूब गई। परिजनों ने उसे किसी तरह से नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया मगर उसे बचाया नही जा सका। घटना से मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक बच्ची का परिवार यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी का रहने वाला है।


जानकारी के मुताबिक यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी के रहने वाले चंद्रपाल शर्मा बागेश्वर में टेलरिंग का कार्य करते है और वह कत्यूर बाजार में अपने परिवार के साथ रहते हैं।


​रविवार के दिन वह अपने परिवार के साथ सरयू नदी में नहाने गए। सब कुछ ठीक चल रहा था और परिवार रविवार की छु​टटिया मना रहा था कि अचानक ब्रहमकपाली पत्थर के पास उनकी 6 साल की बच्ची कल्पी सरयू नदी में बह गई।


जब बच्ची को घर वालो ने बहुत खोजा तो कुछ देर वह नदी के ऊपर दिखाई दी। परिजनो ने किसी तरह उसे नदी से बाहर निकाल और तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।