बोले अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी— विधानसभा की समस्याओं के समाधान के लिए रहेंगे संघर्षरत

अल्मोड़ा, 3 अप्रैल 2022 अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने आज प्रेस वार्ता में विधानसभा की समस्याओं के लिए संघर्ष करने की बात कही। यहां…

Almora MLA Manoj Tiwari said - will be struggling to solve the problems of the assembly

अल्मोड़ा, 3 अप्रैल 2022

अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने आज प्रेस वार्ता में विधानसभा की समस्याओं के लिए संघर्ष करने की बात कही।


यहां एक प्रेस वार्ता में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों ने उन्हे बड़ी आशा और विश्वास के साथ जिताकर विधानसभा भेजा है, और वह विधानसभा की समस्याओं को दूर करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्षरत रहेंगे।


तिवारी ने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग करते आ रहे है और उन्होने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था कि राज्य में कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।

विधायक मनोज तिवारी ने कहा किसरकार की मंशा ओल्ड पेंशन योजना को लागू करने की नही है। कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासित राज्यो सरकारों ने ओल्ड पेंशन योजना लागू कर रहे है और जब उत्तराखण्ड सरकार से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की जाती है तो सरकार का जबाब होता है कि कर्मचारियों का ज्ञापन उन्हें मिला है और उसके दिल्ली भेज दिया गया है। कहा कि सरकार अपनी जबाबदेही से नही बच सकती है। सवाल उठाते हुए कहा कि जब कांग्रेस शासित राज्य ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर सकते है तो उत्तराखण्ड सरकार क्यों इसे लागू नही कर रही है।


विधायक तिवारी ने अल्मोड़ा विधानसभा में उप क्षेत्रीय विज्ञान पार्क में निर्माण कार्य
तत्काल पूरा किये जाने,लोधिया में फूड क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट का निर्माण कार्य पूरा कर कक्षाएं संचालित करने,अल्मोड़ा में स्पोर्ट्स कालेज स्वीकृत किये जाने,पर्यटन की दृष्टि से अल्मोड़ा में रोप वे संचालन की स्वीकृति दिए जाने,अल्मोड़ा विधानसभा में इंजीनियरिंग कालेज स्वीकृत किए जाने,अल्मोड़ाको हैरिटेज सिटी घोषित किए जाने, अविलम्ब सिटी बस संचालित किए जाने,विकासखंड भैंसियाछाना के रीठागाड़ में डिग्री कालेज की स्वीकृति देने,बाड़ेछीना में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण किये जाने को अपनी प्राथमिकता बताया।

कहा कि इसके लिए वह अपनी पूरजोर कोशिश करेंगे। पत्रकार वार्ता में विधायक मनोज तिवारी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,त्रिलोचन जोशी,एन०एस०यू०आई० जिलाध्यक्ष पवन मेहरा,यूथ कांंग्रेस नगर अध्यक्ष विपुल कार्की,जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डे आदि मौजूद रहे।