ECIL में निकली बंपर पदों पर भर्ती, शुरू हुए आवेदन, यहां करें अप्लाई

ECIL jobs : अगर आप भी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए Electronics corporation of India Limited एक खुशखबरी लेकर…

Recruitment for bumper posts in ECIL applications started apply here

ECIL jobs : अगर आप भी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए Electronics corporation of India Limited एक खुशखबरी लेकर आया है।

ECIL में जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर jobs निकली है। इसको लेकर job notification भी जारी हो गया है और 1 अप्रैल से इसके आवेदन भी शुरू हो गए। चलिए जानते हैं किन किन पदों पर निकली है भर्ती और कैसे करें आवेदन।


ECIL के द्वारा electronics mechanic, electrician और fitter के 1625 पदों पर भर्तियां कराई जानी है। इसको लेकर ही विभाग के द्वारा job notification भी जारी किया गया है इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अप्रैल 2022 है।


अगर आप ECIL द्वारा निकाली गई jobs के लिए apply करना चाहते हैं, तो आपको ध्यान देना होगा कि आपकी अधिकतम उम्र 31 मार्च 2022 से पहले 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि अगर आप SC/ST में आते है तो आपको 5 साल की,OBC कैटेगरी में आते हैं तो आपको 3 साल की छूट दी गई है।


ECIL द्वारा electronics mechanic की 814, electricians की 184 और फिटर की 627 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक की 814 में से 326 पद सामान्य के लिए हैं जबकि 220 पदों बीसी ईडब्ल्यूएस कोटे के लिए 81 एससी कोटे के लिए 130 और एसटी कोटे के लिए 57 पद है।


इसी तरह से electrician के 184 पदों में से 74 पद सामान्य केटेगरी 50 पद ओबीसी ईडब्ल्यूएस के लिए 18 पद ऐसी के लिए 29 वर्ड और एसटी के लिए 13 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।


जबकि फिटर के 627 पदों में से 252 पद सामान्य 169 ओबीसी 62 ईडब्ल्यूएस एससी और 44 एसटी कैटेगरी के लिए है।


अगर बात करें educational qualification की तो इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर के ट्रेडों में ITI 2 वर्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा आपके पास 1 साल का अपरेंटिस जो कि कौशल विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है, वह होना भी अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर apply कर सकते है।