अल्मोड़ा बेस अस्पताल में अब दो दिन नही पूरे हफ्ते हो रहा है डायलिसिस

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन चलाए जा रहे अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में मरीजों को अब डायलिसिस की सुविधा पूरे सप्ताह मिलने लगी है। अभी…

dialysis machine

अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन चलाए जा रहे अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में मरीजों को अब डायलिसिस की सुविधा पूरे सप्ताह मिलने लगी है।

अभी तक सप्ताह में केवल दो दिन ही डायलिसिस होता था। अब सप्ताह भर डायलिसिस की सुविधा मिलने से मरीजों को राहत है।वही सप्ताह भर डायलिसिस की सुविधा मिलने से मरीजों को महानगरों के अस्पतालों की दौड़ नही लगानी पड़ेगी।


बेस अस्पताल में लंबे समय से डायलिसिस की सुविधा है, लेकिन कभी डॉक्टरों की कमी और कभी उपकरणों में दिक्कत के चलते यहां मरीजों को नियमित डायलिसिस की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। सप्ताह में केवल दो दिन ही मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध थी।

जिला अस्पताल के फिजीशियन सप्ताह में दो दिन डायलिसिस करते थे। ऐसे में कई बार मरीजों को मजबूरन बाहर के अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती थी। इधर, बीते माह से अब डायलिसिस का संचालन हंस फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। इससे अब मार्च मध्य से मरीजों को अस्पताल में सप्ताह भर डायलिसिस की सुविधा मिलने लग गई है। सप्ताह भर डायलिसिस की सुविधा मिलने से मरीजों ने राहत की सांस ली है।


6 मरीजों का हर रोज हो रहा डायलिसिस
अस्पताल में हंस फाउंडेसन की ओर से डायलिसिस सेंटर का संचालन किया जा रहा है। यहां हर रोज करीब छह मरीजों की डायलिसिस हो रही है। सप्ताह भर सुविधा मिलने से अब मरीजों को महानगरों की ओर से रुख नहीं करना पड़ रहा है।


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने बताया कि हंस फाउंडेशन की ओर से डायलिसिस सेंटर संचालित हो रहा है, बताया कि मरीजों को अब हर दिन डायलिसिस की सुविधा मिल रहीं है।