Tax नियमों में भी महंगाई की मार, बदले गए है ये नियम, आपकी जिंदगी पर ये होगा असर

Changes in tax rules : आज 2 April है और कल यानि 1 अप्रैल से new financial year लागू हो गया है। कल से कई…

news

Changes in tax rules : आज 2 April है और कल यानि 1 अप्रैल से new financial year लागू हो गया है। कल से कई लोगों की जिंदगी में कई बदलाव होने शुरू हो गए है।


सरकार द्वारा जारी कई नियमों को बदला गया है, जो कल 1 अप्रैल से लागू हो गए हैं और इनका असर सीधे सीधे आपके रोजमर्रा के जीवन पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही नियमों के बारे में जो बदल गए हैं और यह बदले नियम आपकी जेब पर भी भारी पड़ने वाले हैं और आपको परेशान करने वाले भी है।


सरकार के द्वारा 1 अप्रैल 2022 से national highway पर toll tax महंगा कर दिया गया है, जिससे आपका सफर अब और भी महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स में national highway authority of India के द्वारा करीब ₹10 से ₹65 तक की बढ़ोतरी की गई है।


दूसरा बदलाव आपके PF account में चुकाई जाने वाले टैक्स को लेकर हुआ है। अब अगर आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और आपका PF ढाई लाख रुपये साल आने से ज्यादा है तो उस पर भी आपको tax देना होगा।


क्रिप्टो करेंसी में भी अब सरकार के द्वारा टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है। हम सभी जानते हैं कि आजकल क्रिप्टो करेंसी एक ट्रेंड बना हुआ है और कई लोग इस पर निवेश भी कर रहे हैं। अभी तक यह tax free था, लेकिन अब सरकार ने इसे भी टैक्स के दायरे में ला दिया है।


सरकार के द्वारा mutual fund के भुगतान के नियमों को भी बदल दिया गया है। अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं तो आप ड्राफ्ट चेक या किसी भी अन्य फिजिकल मोड से पेमेंट नहीं कर पाएंगे। आपको इसके लिए net banking या फिर UPI का इस्तेमाल करना होगा।