April महीने में 15 दिन बंद रहने जा रहे है बैंक, यहां देखिए Bank Holidays की पूरी लिस्ट

Bank Holidays list : 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। देशभर में कई नियम बदल गए हैं और सरकारी कामकाज…

Bank will be closed for so many days in March

Bank Holidays list : 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। देशभर में कई नियम बदल गए हैं और सरकारी कामकाज के लिए नया साल शुरू हो गया। इस नए साल के पहले महीने में बैंक में भी जमकर छुट्टियां होने जा रही है और बैंक होलीडेज की लिस्ट भी जारी कर दी गई है।


अप्रैल के महीने में कुल मिलाकर 15 दिन देशभर के तो कुछ दिन देश के अलग-अलग इलाकों में Bank Holiday होंगी। इसलिए नीचे दी गई Bank hodidays list के अनुसार आप अपने इलाके में बैंक हॉलिडे चेक करें और उससे पहले ही अपना जरूरी काम निपटा लें।


ये रही अप्रैल महीने में Bank Holidays की list


1 अप्रैल को बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग होती है जिस वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा, उगाड़ी फेस्टिवल, नवरात्रि का पहला दिन और तेलुगु नव वर्ष है, जिस वजह से बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे।
3 अप्रैल को रविवार है जिस वजह से पूरे देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
4 अप्रैल को सरीहुल है, जिस वजह से रांची में बैंक बंद रहेंगे।


5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन है, इसलिए हैदराबाद में बैंकों को बंद रखा जाएगा।
9 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है जिस वजह से सेकंड सेटरडे की छुट्टी रहेगी।
10 अप्रैल को रविवार है तो देशभर में रविवार का अवकाश रहेगा।
14 अप्रैल को डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती है, इसके साथ ही महावीर जयंती और वैशाखी तथा तमिल नव वर्ष भी है। जिस वजह से शिलांग और शिमला को छोड़कर अन्य स्थानों पर छुट्टी रहेगी।


15 April को हिमांचल दिवस, विशु बोहाग,बिहू और बंगाली नववर्ष है जिस वजह से जयपुर जम्मू कश्मीर श्रीनगर को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर छुट्टी रहेगी।
16 अप्रैल को बोहाग बिहू त्योहार के कारण गुवाहाटी में छुट्टी रहेगी।
17 अप्रैल को फिर से रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।


21 अप्रैल को गड़ियां पूजा है जिस वजह से अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
23 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार है, जिससे पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 अप्रैल को रविवार है जिस वजह से फिर से Bank Holiday होगी।
29 अप्रैल को शब-ई -कद्र, जमात अलविदा है, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।