अल्मोड़ा जिला अस्पताल कायाकल्प योजना में पांचवें नंबर पर, मिलेगा 3 लाख का पुरस्कार

अल्मोड़ा,01 अप्रैल 2022— प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल अल्मोड़ा को इस बार पांचवा स्थान मिला है। अस्पताल को 3 लाख…

Big news: ED took big action

अल्मोड़ा,01 अप्रैल 2022—

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल अल्मोड़ा को इस बार पांचवा स्थान मिला है। अस्पताल को 3 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। इस योजना में नैनीताल और रुद्रप्रयाग संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिन्हें 25-25 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी।


इससे पहले 2020 में जिला अस्पताल संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर था। लेकिन इसके बाद लगातार दो बार पांचवें स्थान पर रहा।


इस योजना के तहत अस्पतालों की विभिन्न व्यवस्थाएं परखी जाती हैं। साफ-सफाई, मरीजों को अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं, ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को मिल रही सुविधाएं भी परखी गई थी। अल्मोड़ा डीएच के अलावा जिले के पांच पीएचसी को भी कायाकल्प के तहत अलग-अलग धनराशि मिली है। जिसमें पीएचसी बाड़ेछीना, हवालबाग, सोमेश्वर, पेटशाल आदि शामिल है।


हालांकि अस्पताल को कायाकल्प के तहत इनाम तो मिल गया लेकिन यहां लंबे समय से त्वचा रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा है। बीते दो माह से अधिक समय से अस्थि रोग विशेषज्ञ नहीं है। व ईएनटी में टीएनएम कंपनी की ओर से डाक्टर की तैनाती की गई है। लेकिन अस्थि रोग और स्किन विशेषज्ञ नहीं मिलने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


जिला अस्पताल की पीएमएच डा.कुसुमलता ने बताा कि कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल ने राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। अस्पताल को तीन लाख रुपये पुरस्कार दिया जाएगा।