अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में ममता, ललित, कमर, ज्योति, जानकी व बसंती ने उत्तराखंड को दिलाए 7 पदक

Uttarakhand got 7 medals in All India Civil Services Athletics Competition देहरादून, 31 मार्च 2021- अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता सेक्टर 38 गुड़गांव हरियाणा…

Uttarakhand got 7 medals in All India Civil Services Athletics Competition

देहरादून, 31 मार्च 2021- अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता सेक्टर 38 गुड़गांव हरियाणा 28 से 30 मार्च तक खेली गई।

All India Civil Services Athletics Competition
All India Civil Services Athletics Competition


इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की 37 सदस्यीय टीम ने कुल 7 पदक हासिल किए हैं।


खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम ने 2 स्वर्ण पदक भी जीते।


समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को मेरिट प्रमाण पत्र एवं प्रतिभाग प्रमाण पत्र दिया गया। उत्तराखंड की 37 सदस्य सरकारी कर्मचारियों की टीम द्वारा भी इसमें प्रतिभाग किया गया।


उत्तराखंड की ओर से ममता जोशी पाठक को दो स्वर्ण पदक, ललित चंद्र जोशी को एक कांस्य पदक, कमर अब्बास को एक कांस्य पदक , ज्योति जोशी को एक कांस्य पदक, जानकी कार्की को एक कांस्य पदक, बसंती फर्सवान को एक कांस्य पदक प्राप्त हुए।


इस प्रकार सेक्रेटेरिएट उत्तराखंड की टीम को दो स्वर्ण पदक सहित कुल 7 पदक प्राप्त हुए ।
टीम के मैनेजर जेएस बिष्ट एवं कोच रीना शाही द्वारा पदक विजेता प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।