गर्मी से पाना चाहते हैं छुटकारा तो कम कीमत की EMI में घर लाए Window AC, यहां जानिए details

धीरे-धीरे अब गर्मी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में cooler की ठंडक भी काम नहीं आ रही है। गर्माहट से छुटकारा पाने का सबसे…

Window AC brought home in low EMI

धीरे-धीरे अब गर्मी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में cooler की ठंडक भी काम नहीं आ रही है। गर्माहट से छुटकारा पाने का सबसे best option है Air conditioner लेकिन यह महंगा होने के कारण अधिकतर लोग इसे खरीद नहीं पाते।

लेकिन हम आपको बता दे कि ऐसे और भी कई option है जिससे आप AC को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। जी हां आजकल AC खरीदना काफी आसान हो गया है। आप EMI के जरिए भी AC घर ला सकते हैं।


AC ज्यादा बिजली की खपत करते हैं, लेकिन अगर आप 5 star rating वाले AC खरीदते हैं, तो बिजली का बिल ज्यादा नहीं आता। आज हम आपको ऐसे window AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप कम कीमत की EMI में घर ला सकते हैं।


Blue Star 1.5 Ton 5 Star Window AC
Blue Star 1.5 Ton 5 Star Window AC काफी पॉपुलर है। इस AC में turbo cooling की सुविधा मिलती है जोकि तेजी से कमरे को ठंडा करने में मदद करता है और dust filter कुशलता से धूल को हटा देता है। इसकी launching price 40,500 रुपये है, लेकिन Flipkart पर 34,999 रुपये में उपलब्ध है। इसको EMI के जरिए 1,197 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। 36 महीने तक आपको हर महीने 1,197 रुपये देने होंगे।


Voltas 1.5 Ton 5 Star Window Inverter AC
Voltas का 1.5 Ton 5 Star Window Inverter AC काफी demand में रहता है। इसका size काफी छोटा है, लेकिन हवा शानदार देता है। खास बात यह है कि यह self-diagnosis feature के साथ आता है। इसका BLDC compressor बेहतर performance देने का दम रखता है। इसकी launching price 40,990 रुपये है, लेकिन Flipkart पर 34,999 रुपये में उपलब्ध है। 1,197 रुपये देकर इसे घर लाया जा सकता है। 36 महीने तक आपको हर महीने 1,197 रुपये देने होंगे।


LG Convertible 4-in-1 Cooling 1 Ton 5 Star Window AC
LG Convertible 4-in-1 Cooling 1 Ton 5 Star Window AC dual filter के साथ आता है। इसका डिजाइन भी बाकी AC के मुकाबले अलग है। इसकी launching price 56,990 रुपये है, लेकिन flipkart पर 31,990 रुपये में उपलब्ध है। इसको EMI के जरिए 3,555 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। 9 महीने तक आपको हर महीने 1,197 रुपये देने होंगे।


Hitachi 1 Ton 3 Star Window AC
Hitachi का 1 Ton 3 Star Window AC काफी popular है। इसको flipkart पर 4.2 star rating मिली है। इसकी launching price 25,190 रुपये है, लेकिन flipkart पर 23,990 रुपये में उपलब्ध है। अगर आपका budget कम है, तो इसको EMI के जरिए 2000 रुपये देकर घर लाया जा सकता है। 12 महीने तक आपको हर महीने 2,000 रुपये देने होंगे।