आज भी यह bank रहेंगे बंद, न सिर्फ banking बल्कि बिजली से लेकर इस व्यवस्थाओं तक में पड़ेगा असर

दो दिवसीय बैंक हड़तालBank strike : केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए कामगार संगठनों द्वारा देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है। जैसे-जैसे 28…

Strike

दो दिवसीय बैंक हड़ताल
Bank strike : केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए कामगार संगठनों द्वारा देशव्यापी हड़ताल बुलाई गई है। जैसे-जैसे 28 और 29 मार्च को देशभर में bank भी बंद रहेंगे। इस हड़ताल के कारण न सिर्फ banking से जुड़ी व्यवस्थाएं बाधित होंगी, बल्कि अलग-अलग विभागों से जुड़ी व्यवस्थाएं भी बाधित होंगी। चलिए जानते हैं किस किस विभाग में पड़ेगा असर।


कामगार संगठनों द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल के कारण bank तो बंद रहेंगे ही। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा सभी प्रतिष्ठानों से पायलट में रहने के लिए कहा गया है और बिजली आपूर्ति पूरी करने के लिए national grid की स्थिरता को भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।हालांकि इस हड़ताल में एसबीआई की यूनियन शामिल नही है।


इसके साथ ही इस हड़ताल का असर व्यापक होगा। banking के अलावा कोयला दूरसंचार, स्टील, तेल, आयकर, पोस्टल बीमा क्षेत्र से जुड़े विभागों के कामगार संघ द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल में शामिल होने की बात कही जा रही है और अगर ऐसा होता है तो यह सभी क्षेत्र कहीं ना कहीं बाधित हो सकते हैं।


भारतीय स्टेट बैंक का कहना है कि कुछ हद तक उसकी सेवाएं भी इस हड़ताल के कारण बाधित हो सकती हैं, हालांकि बैंक के द्वारा ग्राहकों को कोई समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है और सामान्य तौर पर और पहले की तरह कार्य संचालित करने के इंतजाम भी किए गए है।


आपको बता दें कि कामगार संघ के द्वारा यह हड़ताल श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलाव को खत्म करने के लिए तथा निजीकरण और सरकारी संपत्तियों की बिक्री प्रक्रिया रोकने के लिए बुलाई गई है। इसके साथ ही जो मजदूर मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं उनके लिए आवंटन बढ़ाने की भी मांग की गई है।