Uttarakhand- भिटौली देकर लौट रहे दंपति की कार खाई में गिरी, महिला की मौत

पिथौरागढ़। रिश्तेदारी में भिटौली देकर पति के साथ लौट रही एक महिला की सोमवार को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि पति गंभीर…

IMG 20220328 WA0009

पिथौरागढ़। रिश्तेदारी में भिटौली देकर पति के साथ लौट रही एक महिला की सोमवार को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से चोटिल हो गया। मृतका हिमालयन पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ के स्वामी की पत्नी थी। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि तहसील पिथौरागढ़ के थाना जाजरदेवल क्षेत्र के अंतर्गत सुवालेख-झूणी मलान मोटर मार्ग पर एक ईको मारूति वाहन दुघर्टना ग्रस्त हो गया है। दुर्घटना तब हुई जब कार संख्या यूके 05 बी-1490 झूणी मलान से पिथौरागढ़ की तरफ आ रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उखड़ीसेरा के नजदीक एक मोड़ के पास सड़क टूटी हुई थी और गाड़ी ज्यादा काटने से वह खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व पुलिस टीम और 108 एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस के अनुसार कार में दो ही लोग सवार थे। पुलिस और बचाव टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कार्य किया।

इस हादसे में जानकी खाती उम्र 35 वर्ष पत्नी हीरा सिंह खाती निवासी जगदंबा कालोनी, तहसील पिथौरागढ़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति हीरा सिंह खाती बुरी तरह चोटिल हो गए। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हीरा सिंह खाती जिला मुख्यालय में जगदंबा कॉलोनी क्षेत्र में स्थित हिमालयन पब्लिक स्कूल के मालिक हैं। चैत्र के महीने में पहाड़ में बहन-बेटियों को एक तरह का उपहार- भिटौली दिये जाने की परंपरा है। खाती दंपति भी अपनी रिश्तेदारी में भिटौली देकर लौट रहे थे, लेकिन लौटते वक्त यह हादसा हो गया। इस घटना पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन पिथौरागढ़ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और क्षेत्र में भी शोक की लहर है।