दिल्ली: बिजली के खंभे से टकराई दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट, यात्रियों की बाल बाल बची जान

आज सोमवार की सुबह को दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरा एक विमान पुशबैक(pushback) के दौरान बिजली के खंभे से टकरा…

Big news: ED took big action

आज सोमवार की सुबह को दिल्ली एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरा एक विमान पुशबैक(pushback) के दौरान बिजली के खंभे से टकरा गया। गनीमत है कि किसी भी यात्री को चोट नही पहुंची और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जानकारी यह भी है कि आज सुबह 9.26 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब स्पाइसजेट(SpiceJet) की एक फ्लाइट दिल्ली(Delhi) से यात्रियों को लेकर श्रीनगर (Srinagar) के लिए जा रही थी। पैसेंजर टर्मिनल (passenger terminal) से विमान जिस वक्त रनवे के लिए जा रहा था उसी वक्त पुशबैक के दौरान वह एक बिजली के खंभे से टकरा गया।