Petrol-diesel के बाद अब दवाइयां भी हुई महंगी, paracetamol सहित 800 दवाओं के देने होंगे इतने ज्यादा दाम

Petrol-Diesel और gas cylinder के बाद अब दवाएं भी महंगी होने जा रही हैं। अप्रैल से 800 से ज्‍यादा जरूरी दवाओं के दाम में सीधे…

After petrol-diesel, now medicines also become expensive

Petrol-Diesel और gas cylinder के बाद अब दवाएं भी महंगी होने जा रही हैं। अप्रैल से 800 से ज्‍यादा जरूरी दवाओं के दाम में सीधे 10 % तक की बढ़ोत्‍तरी होने जा रही है। इनमें बुखार, heart problems, high blood pressure, skin disease और anemia के उपचार में इस्‍तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल हैं।


खाने-पीने की वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम!
Petrol-Diesel के दामों में रोज इजाफा हो रहा है। अधिकांश शहरों में Petrol पहले से 100 के पार हो चुका है, ऐसे में लगातार हो रही वृद्धि आम आदमी के लिए परेशानी का सबब बन गई है। Diesel भी लगातार महंगा होने से आने वाले दिनों में खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में बेतहाशा तेजी आने की भी आशंका है। इस बीच, महंगाई का असर दवाओं पर भी पड़ गया है। केंद्र सरकार ने schedule drugs की कीमतों में वृद्धि को हरी झंडी दिखा दी है। इस वजह से अप्रैल से 800 से ज्‍यादा जरूरी दवाएं 10 % से भी ज्यादा महंगी हो जाएंगी।


Paracetamol के लिए चुकाने होंगे ज्यादा दाम
अगले महीने से painkiller और antibiotic जैसे Paracetamol phenytoin sodium, metronidazole जैसी जरूरी दवाओं के लिए भी आपको ज्यादा दाम चुकाने होंगे। National Pharma pricing authority (NPPA) के मुताबिक, wholesale price index (WPI) में तेजी के चलते से ऐसा होने जा रहा है। 1 अप्रैल 2022 से दवाओं की कीमतों में इजाफा देखने को मिलने लगेगा।


pharma industry लंबे समय से कर रही थी कीमते बढ़ाने की मांग
गौरतलब है कि corona महामारी के बाद से pharma industry दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की लगातार मांग कर रही थी। इसके बाद schedule drugs के लिए कीमतों में 10.7 % बढ़ोत्‍तरी की मंजूरी दी गई है। Schedule drugs में आवश्‍यक दवाएं शामिल होती हैं और इनकी कीमतों पर नियंत्रण होता है। इनके दाम बगैर अनुमति नहीं बढ़ाए जा सकते।