Bageshwar- बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, जिले में 8046 छात्र देंगे परीक्षा

बागेश्वर। 25 मार्च, 2022- बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकल विहीन संपादित करवाने के लिए आज एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी…

IMG 20220325 212522

बागेश्वर। 25 मार्च, 2022- बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व नकल विहीन संपादित करवाने के लिए आज एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक सावधानी व गंभीरता पूर्वक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है, इस कार्य में कोताही कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षायें निर्धारित समय से प्रारंभ कराना सुनिऊष्चित करें, किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न की जाए।

उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है प्रश्न पत्रों को डबल लॉक में रखा जाए, जिसकी एक चाबी केंद्र व्यवस्थापक तथा दूसरी चाबी केंद्र कस्टोरियम के पास रहेगी, प्रश्न पत्रों की जिम्मेदारी दोनो की होगी, किसी प्रकार की कोताही होने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा परीक्षा कक्ष में उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ ही पेयजल व शौचालय व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकायें तुरंत संकलन केंद्रों में जमा करना सुनिश्चित करेंगे, प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सुरक्षा हेतु पुलिस अथवा पीआरडी जवान तैनात किये जायेगे, परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्रों के भीतर मोबाईल प्रतिबंधित होंगे परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात शिक्षक अपना मोबाईल केंद्र व्यवस्थापक के पास जमा करना सुनिऊष्चित करेंगे।

उन्होने कहा कि परीक्षा दौरान उडनदस्ते के साथ ही सैक्टर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी नियमित भ्रमण पर रहेंगे। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस सहयोगी के रूप में परीक्षा के दौरान शिक्षा विभाग के साथ है। परीक्षा शांतिपूर्ण कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखी जायेगी। उन्होने कहा कि पुलिस मोबाईल टीमें भी क्षेत्र भ्रमण पर लगायी जायेगी। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार के समस्या आने पर केद्र प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम मो.न.-9411112983 में फोन एवं मैसेज कर सकते है।

मुख्य शिक्षाक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सौन ने बताया कि जनपद में 57 मिश्रित परीक्षा केंद्रो में कुल 8046 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें हाईस्कूल में 2043 बालक व 2048 बालिका कुल 4091, वहीं इंटरमीडिएट में 1870 बालक व 2085 बालिकायें कुल 3955 संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा देगे। उन्होंने बताया कि जनपद में 12 परीक्षा केंद्र दूरस्थ होने के कारण संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। हाईस्कूल में 49 बालक-बालिकायें व इंटरमीडिएट में 44 बालक-बालिकायें व्यक्तिगत परीक्षार्थी है। उन्होने बताया कि गरूड विकासखंड में 14, कपकोट 17 तथा बागेष्वर में 26 परीक्षा केंद्र बनायें गये है। उन्होने सभी केंद्र व्यवस्थापको को निर्देश दिये कि वे निष्पक्ष, नकल विहीन परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा केंद्रो में सभी व्यवस्था भी सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने कहा प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिकाओं की गोपनीयता बनायें रखेंगे। बैठक में उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, कपकोट पारितोश वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, प्रवक्ता दीप जोशी सहित सभी केंद्र व्यवस्था मौजूद रहें।