उत्तराखण्ड— लाखों की धोखाधड़ी मामला, महिला सहित दो लोग पुलिस की गिरफ्त में

4,42,500/- रू की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी कम्पनी की 1 महिला सहित कुल 2 अभियुक्तों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने FFU व साइबर सैल की…

Lakhs of fraud case, two people including woman in police custody

4,42,500/- रू की धोखाधड़ी करने वाली फर्जी कम्पनी की 1 महिला सहित कुल 2 अभियुक्तों को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने FFU व साइबर सैल की मदद से देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।


जानकारी के अनुसार सुमित सिंह व दीपक सिंह लुन्ठी ने 3 मार्च को कोतवाली पिथौरागढ़ में स्मार्ट मनी बी. कम्पनी लिमिटेड चन्द्रबनी देहरादून के अधिकारियों पर उनके साथ लाखों की धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दी थी।


तहरीर में कहा गया था कि यह लोग जिला पिथौरागढ़ में शिविर लगाकर, कम्पनी में धन निवेश कर अच्छा ब्याज व अन्य सुविधायें देने का प्रलोभन दे रहे थे। इनके झांसे में आकर उन्होने पिछले एक साल से कम्पनी की मालकिन देविका पालीवाल व मैनेजर कमल सिंह थापा के खातों में कुल 4,42,500 रूपया जमा करवाया गया। जबकि कंपनी ने उनके खाते में कुल 3,05,000/ रु0 की धनराशि ही वापस की और बाकी का पैसा देने से मना कर दिया।


तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने मामले की जांच के लिए पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुमित पाण्डे के नेतृत्व में फाइनेन्सियल फ्रॉड यूनिट व साइबर सैल को आदेश दिया।


पुलिस की जांच में उक्त कम्पनी फर्जी पायी गयी। यह भी पता चला कि इस कंपनी के लोग अधिक ब्याज देने का प्रलोभन देकर उनसे पैसों की धोखाधड़ी करते हैं।


पुलिस टीम ने साइबर सैल की मदद से सुरागरसी पतारसी की तो पता ​चला कि आरोपियो ने देहरादून में अन्य लोगों से भी निवेश के नाम पर पैसों की ठगी की थी। उ0नि0 पुलिस टीम ने सोमेन्द्र सिंह विगत दिवस यानि 23 मार्च को आरोपित कमल सिंह थापा पुत्र स्व0 हनुमान सिंह थापा निवासी मोहबेवाला देहरादून हाल निवासी वन्य जीव विहार रोड चन्द्रबनी देहरादून उम्र 46 वर्ष तथा देव कुमारी उर्फ देविका पालीवाल पत्नी स्व0 करमचन्द पालीवाल निवासी नया गांव नियर चन्द्रबनी सेवली खुर्द देहरादून उम्र 72 वर्ष को गिरफ्तार किया है।


पुलिस टीम में सोमेन्द्र सिंह,सतेन्द्र सुयाल,गोविन्द सिंह,कविता मेहरा के साथ ही साइबर सैल/ फाइनेन्सियल फ्रॉड यूनिट के प्रियंका इजराल,विपिन ओली- साइबर सैल,मनोज कुमा,गीता पवार,अशोक कुमार आनन्द राणा ​शामिल रहे।