उत्तराखंड में केवल सत्ता सुख भोगने आई राष्ट्रीय पार्टी, जनमुद्दे आज भी वहीं, यूकेडी प्रवक्ता का आरोप

UKD spokesperson alleges अल्मोड़ा,24 मार्च 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने राज्य को केवल सत्ता सुख…

kesaw kandpal

UKD spokesperson alleges

अल्मोड़ा,24 मार्च 2022- उत्तराखंड क्रांति दल के जिला प्रवक्ता केशव कांडपाल ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने राज्य को केवल सत्ता सुख का प्रतीक समझ कर राज किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य की विरोधी रही कांग्रेस और बीजेपी ने यहां बारी बारी से राज किया लेकिन जन मुद्दों की बहाली में दोनों दलों ने कंजूसी बरती।


बयान जारी कर उन्होंने आरोप लगाया कि‌‌ उत्तराखंड की स्थाई राजधानी जैसा ज्वलंत मुद्दा हो, रेलवे लाइनों की घोषणा के बावजूद उस पर कार्रवाई नहीं होना हो या मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी घोषित जिलों के अस्तित्व में ना आ पाने का मामला हो इन सबकी जिम्मेदार राष्ट्रीय पार्टियां हैं।


उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस ने केवल सत्ता मिलने पर नूराकुश्ती ही की और मुख्यमंत्रियों को बदलकर मुद्दों से जनता का ध्यान भटका कर अपना उल्लू सीधा किया है, इसका असर प्रदेश के विकास ढांचे पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि पलायन का दंश राज्य की सबसे बड़ी समस्या बन गई है लेकिन कोई भी सरकार इस पर सार्थक प्रयास नहीं कर पाई।


उन्होंने कहा कि यूकेडी इन मुद्दों को जनता के सामने रखेगी और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरने से गुरेज भी नहीं करेगी।