अगर आप भी Paytm, Google pay या Bhim app करते हैं यूज़ तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां,वरना हो सकता है पूरा account खाली

मोदी सरकार का डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना अब पूरे भारत देश में रंग ला रहा है। आज के दौर में digital लेन-देन का चलन…

If you also use Paytm Google pay or Bhim app then don't forget to make these mistakes

मोदी सरकार का डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देना अब पूरे भारत देश में रंग ला रहा है। आज के दौर में digital लेन-देन का चलन काफी बढ़ गया है। खासतौर पर corona काल के दौरान तो इसमें काफी इजाफा देखने को मिला है।

हमें कोई टिकट बुक करनी हो या फिर किसी चीज का बिल भरना हो तो हम UPI पेमेंट करते हैं। अब लोगों ज्यादातर भुगतान mobile से UPI के जरिए करते हैं। इसके लिए कई ऐप्स हैं, जिनसे यूजर्स UPI पेमेंट करते हैं। इनमें Paytm, GPay, Bhim App और phonepe जैसी प्रमुख ऐप्स हैं।

हालांकि इन ऐप्स का इस्तेमाल करते समय भी सावधानी रखने की जरूरत है। इसके जरिए होने वाले साइबर क्राइम भी बढ़ रहे हैं। हैकर्स यूजर्स के पैसे चुराने के लिए कई नए-नए तरीके खोज रहे हैं, जिससे वो आपके पैसे चुरा पाएं। ऐसे में डिजिटल पेमेंट करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी है। जानते हैं इनके बारे में।


इन बातों का रखें ध्यान
हमेशा ध्यान रखें कि अपने यूपीआई ऐप को हमेशा अपडेट रखें। ऐसा करने से साइबर क्रिमिनल आपके डिवाइस को हैक नहीं कर पाएंगे। बता दें कि ऐप्स को अपडेट करने उनकी सुरक्षा बढ़ जाती है। ऐसे में यूपीआई ऐप को अपडेट रखना चाहिए।


किसी भी तरह के पेमेंट को प्राप्त करने के लिए कभी भी पिन दर्ज नहीं करना चाहिए। कई बार साइबर अपराधी लोगों को झांसे में लेकर पेमेंट करने के नाम पर पिन दर्ज करने को कहते हैं।

हमेशा ध्यान रखें कि अगर कोई आपको पैसा भेजा रहा है तो आपको पिन डालने की जरूरत नहीं होती है। कई बार साइबर​ क्रिमिनल्स लिंक भेजकर यूजर्स के बैंक अकाउंट में सेंध लगा देते हैं। कई बार कस्टमर केयर वाले बनकर या बैंक कर्मी बनकर फ्रॉडस्टर यूजर्स को कॉल करते हैं और निजी जानकारियां हासिल कर लेते हैं।

ऐसे में किसी भी अनजान link पर click न करें। साथ ही किसी को कॉल पर अपनी निजी जानकारियां नहीं देनी चाहिए।अगर कभी कोई आपसे phone पर इस तरह की जानकारी मांगता है तो समझ जाइए कि आप fraud का शिकार होने जा रहे हैं।


अगर कभी मैसेज या मेल के जरिए कोई लिंक आता है तो आपको उस पर कभी-भी click नहीं करना चाहिए। इस तरह के लिंक पर झांसा दिया जाता है और फ्री गिफ्ट या cashback देने के लिए कहा जाता है। जब आप इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आपसे आपकी निजी जानकारी भी मांगी जाती है। ऐसे में इस तरह के links से बचकर रहना चाहिए।