Almora:: किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है नवीन, आपकी छोटी सी मदद बचा सकती है जान, तो बढ़ाइए मदद का हाथ

Naveen is suffering from a serious kidney disease अल्मोड़ा,21 मार्च 2022- अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लाँक के इटौला निवासी नवीन सिंह भोजक किडनी की गंभीर बीमारी…

Screenshot 20220321 1953182

Naveen is suffering from a serious kidney disease

अल्मोड़ा,21 मार्च 2022- अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लाँक के इटौला निवासी नवीन सिंह भोजक किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है।


वर्तमान में उनका हरियाणा के एक अस्पताल में चल रहा है, किडनी ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपचार है, इनदिनो उनका जीवन बचाने को डाक्टर नियमित डायलिसिस करवा रहे हैं, परन्तु कमजोर आर्थिक स्थिति इसमें भी बाधा उत्पन्न कर रही है।

kidney disease

आपका छोटा सा योगदान एक इंसान की कीमती ज़िन्दगी बचा सकता है। यह उम्मीद के साथ क्षेत्र के कुछ लोग मदद का प्रयास कर रहे हैं।

हवालबाग क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सागर मेहता ने बताया कि इस मरीज का नाम नवीन सिंह भोजक (उम्र 32 साल )पुत्र श्री गोपाल सिंह भोजक है। जो ग्राम इटोला पोस्ट ऑफिस गुङकांडे तहसील सोमेश्वार , जिला अल्मोडा का रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि नवीन किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं, डाक्टरों के मुताबिक उनकी दोनो kidney बेहद गंभीर रुप से प्रभावित हैं।
वर्तमान समय में वह गुरुग्राम, हरियाणा में किराये के कमरे मे रहते है ।


उनकी हालत इतनी बिगड़ चुकी है की उन्हे हफ्ते मे दो बार Kidney dialysis कारवाना होता है ज़िसका एक बार का खर्चा 10,000 रुपये आता है ।
एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।उनकी माता उन्हे अपनी एक kidney दान (donate) कर रही है जिसमे लगभग 15 लाख रूपये का खर्चा आने की संभावना है।


उन्होंने कहा कि नवीन और उनका परिवार इस खर्च को उठाने मे असमर्थ है।
उन्होंने लोगों से उनकी हालत को ध्यान मे रखते हुए अपनी तरफ से कुछ आर्थिक योगदान करने की अपील की है।


सागर ने बताया कि मरीज यानि खाताधारक का नाम – नवीन सिहं
खाता संख्या- 3011943342
IFSC Code- KKBK0004335
Branch- Kotak mahindra bank, Faridabaad 121001,Haryana
Phone no.- 9910131758
के माध्यम से सहयोग किया जा सकता है।

यदि आप मानवीय संवेदनाओं के तहत नवीन की मदद करना चाहते हैं तो जरूर करें, आर्थिक मदद छोटी ही सही सामुहिक रूप से नवीन के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। आपका न्यूनतम योगदान भी एक जिंदगी को बचा सकता है। क्षेत्र के रोहन भोजक ने भी इसे अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से अपील जारी की है।